शगुन वाली शाही सब्जी जिमीकन्द कैसे बनाएं घर पर रेस्टोरेंट जैसा | How to make shagun wali sabzi jimikand like restaurant at home | jimikand recipe
जिमीकंद की सब्जी |
जिमकन्द यानि सूरन एक ऐसी सब्जी है जिसे शगुन के उद्देश्यों के लिए भी उपयोग किया जाता है . इसे अलग-अलग प्रांत और भाषाओं में अलग अलग नाम से जानते हैं , जैसे - सूरन, ओल, यम आदि नामों से जाना जाता है . सर्दियों के मौसम में अगर हफ्ते पन्द्रह दिन में इसे एक बार इसकी सब्जी बनाकर खाई जाए तो यह पेट संबंधी अनेक समस्याओं को भी दूर कर देती है ।
इसमें फाइबर, विटामिन - C, विटामिन - B1, विटामिन - 6, और फोलिक एसिड होता है . साथ ही इसमें पोटैशियम , आयरन, मैग्नीशियम, कैल्शियम और फास्फोरस भी पाया जाता है ।
जिमीकंद |
यह जमीन में प्राकृतिक रूप से उगने वाला एक कंद है। इसकी खासियत यह है कि इसे उगाने के लिए किसी भी प्रकार की रासायनिक खाद या कीटनाशक का उपयोग नहीं किया जाता है यह एक दूसरी सब्जियों की अपेक्षा सेहत की दृष्टि से काफी सुरक्षित होती है । तथा साथ में यह एक बहुत ही गुणों से भरपूर प्राकृतिक उपहार है, जो कई बीमारियों में भी लाभकारी है यह बवासीर से लेकर कैंसर जैसी भयंकर बीमारियों से बचाए रखता है ।
भारतीय समाज में जिमकन्द को एक सगुन वाली शाही सब्जी के रूप में मान्यता मिली हुई है। इसे शादी - ब्याह, मांगनी, जन्मदिन - पार्टी व त्यौहारों आदि पर शगुन के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है ।
Also read : टमाटर - करी पत्ता चटनी से कैसे बढ़ाएं अपने थाली का स्वाद | How to Make Tomato curry leaf Sauce
1. जिमिकंद , रसेदार सब्जी व्यंजन :
यूूं तो जिमीकंद के व्यंजन में लोग कोफ्ते, कटलेट , कबाब के साथ कुछ लोग इसका चोखा यानी भरता आदि भी बनाते हैं ।
पूरी दुनिया में रसेदार सब्जी सबसे ज्यादा पसंद और प्रयोग किया जाने वाले व्यंजनों में से है। ऐसे में जिमिकंद की रसेदार सब्जी भी पसंदीदा व्यंजनों में से एक है । और यह अनेक प्रकार से बनाई जाती है। इसलिए हर जगह के लोग इसे अपने तरीके से बनाते और खाते हैं | उत्तर और पूर्व प्रदेशों सहित बिहार और बंगाल में इसके साथ राई या सरसों का उपयोग जरूर किया जाता है , तो दक्षिण में इसे नारियल के साथ बनाया जाता है |
वैसे इसकी सुखी और रसेदार दोनों प्रकार से सब्जी बनाई जाती है।
कटा हुआ कंद |
तैयार की विधि :
जिमीकंद की सब्जी चाहे जैसे बनानी हो , इसे पहले उबालना जरूरी होता है। इसलिए जिमकन्द का छिलका उतार कर पहले इसे टुकड़ों में काट ले और फिर पानी में थोड़ा नमक और थोड़ी खटाई डालकर इसे उबाल लें , अगर रसेदार सब्जी बनानी है तो इसे आधा पकने तक ही उबालें| कोफ्ते बनाने है तो इसे पूरी तरह नरम होने तक उबालें, उबालने के बाद इसका पानी अच्छी तरह निथार लें । जिमीकंद चूंकि खुजली करता है, इसलिए इसे बनाने में खटाई का उपयोग अवश्य किया जाता है। खटाई के रूप में इमली ,आमचूर या नींबू के रस का उपयोग किया जा सकता है। ध्यान रखें जहां आप दही का प्रयोग करें, वहां पर खटाई का प्रयोग न करें ।
रसेदार सब्जी बनाने के लिए इसके टुकड़ों को गर्म तेल में तलकर पूरा पकने तक सुनहरा होने तक तले, अब यह एक तरह से पनीर का विकल्प तैयार हो गया है। जैसे पनीर की रसेदार सब्जी बनती है, उसी तरह से इसे भी बना सकते हैं। इसकी तरी यानी रस (ग्रेवी) बनाने के कई तरीके हो सकते हैं। एक तो प्याज ,लहसुन , टमाटर, अदरक वगैरह से ग्रेवी यानी रसा बनाई जा सकती है। दूसरा तरीका नारियल के दूध में बनाने का भी है। तीसरा तरीका दही से भी है, इसके अतिरिक्त आप अपनी पसंद की जैसी भी तरी बनाना चाहे बना सकते हैं।
मसाले |
Also read : ढोकला रेसिपी प्रोटीन का खजाना | dhokala recipe | Gujarati dhokala| How to make dhokla recipe in Hindi .
प्रति 500 ग्राम जिमीकंद पर
पेस्ट बनाएं :
अदरक : 10 gm
लेहसन : 10 gm
टमाटर : 2 Pcs
प्याज : 2 Pcs
तड़का के लिए उपयुक्त मसाले :
सरसों का तेल : 100 ml
जीरा साबुत : 5 gm
लाल मिर्च : 5 Pcs
तेजपत्ता : 5 Pcs
प्याज (कटी) : 1 Pcs
राई : ½ Spn
सौंफ : ½ Spn
अजवाइन : ½ Spn
मसालों का मिश्रण :
धनिया पाउडर - 10 ग्राम
हल्दी पाउडर - 5 ग्राम
लाल मिर्च पाउडर - 5 ग्राम
कश्मीरी मिर्च पाउडर - 5 ग्राम
जीरा पाउडर - 5 ग्राम
दालचीनी पाउडर - 5 ग्राम
काली मिर्च पाउडर - 5 ग्राम
आमचूर पाउडर - 5 ग्राम
बड़ी इलायची (पिसी हुई) - 01 pcs
जावित्री (पिसी हुई) - 01 pcs
यदि लहसुन , प्याज , टमाटर से परहेज करते हैं , तो दही से ग्रेवी या रस बना सकते हैं, एक से डेढ़ कप दही को छन्नी या महीन कपड़े से छान लें, ताकि दही की गुठली न रहने पाये ।
अब एक कड़ाही में जीरा, अजवाइन सौंफ का तड़का दें और उसमें एक चम्मच बेसन डालकर हल्की आंच पर तलते हुए सुनहरा होने तक भूनें | अब उसमें पहले से भिगोए हुए मसाले को डालकर चलाएं , फिर दही डालकर चलाते हुए ग्रेवी यानी रस्सा को गाढ़ा होने तक पकाएं , अब पहले से तले हुए जिमीकंद के टुकड़े को इसमें डालें और दो मिनट तक चलाते हुए पकाएं, फिर एक गिलास पानी डालकर एक उबाल तक पका कर उतार लें ।
इसी तरह दही की जगह कच्चे नारियल के दूध का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
अंततः अब कटी हुई धनिया का पत्ता उस बुरक कर सजाएं , अब आपका व्यंजन तैयार है , परोसें ।
जिमीकंद की सब्जी |
सावधानियां बरतें :
1. गर्भवती महिलाओं को इससे परहेज करना चाहिए ।
2. जिस व्यक्ति को किसी भी प्रकार का चर्म रोग हो उसे जिमीकंद का किसी भी तरह उपयोग करने से परहेज करना चाहिए ।
...............
Also read : साबूदाना खिचड़ी | Sabudana khichdi | in Hindi
2. सूरन यानी जिमीकंद के कोफ्ते :
( यहां पर भी जिमीकंद के ग्रेवी वाली सब्जी बनाए जाने वाले उपर्युक्त मसालों का ही प्रयोग किया गया है, तो यहां पर भी उसी मसालों के सामग्री और प्रयोग की विधि दी गई है। )
जिमीकंद के कोफ्ते |
( प्रति 500 ग्राम जिमीकंद पर )
पेस्ट बनाएं :
अदरक : 10 gm
लेहसन : 10 gm
टमाटर : 2 Pcs
प्याज : 2 Pcs
तड़का के लिए उपयुक्त मसाले :
सरसों का तेल : 100 ml
जीरा साबुत : 5 gm
लाल मिर्च : 5 Pcs
तेजपत्ता : 5 Pcs
प्याज (कटी) : 1 Pcs
राई : ½ Spn
सौंफ : ½ Spn
अजवाइन : ½ Spn
मसालों का मिश्रण :
धनिया पाउडर - 10 ग्राम
हल्दी पाउडर - 5 ग्राम
लाल मिर्च पाउडर - 5 ग्राम
कश्मीरी मिर्च पाउडर - 5 ग्राम
जीरा पाउडर - 5 ग्राम
दालचीनी पाउडर - 5 ग्राम
काली मिर्च पाउडर - 5 ग्राम
आमचूर पाउडर - 5 ग्राम
बड़ी इलायची (पिसी हुई) - 01 pcs
जावित्री (पिसी हुई) - 01 pcs
Jimikand recipe में कोफ्ते बनाई जाने वाली अन्य सब्जियों की तरह जिमीकंद का भी कोफ्ता बनाया जाता हैै । इसलिए सूरन यानी जिमीकंद के कोफ्ते बनाते समय इसे उबालने और ग्रेवी बनाने का तरीका भी वही रखें, जो ऊपर रसेदार सब्जी के लिए अपनाई गई थी।
अब उबले हुए टुकड़े को मसलकर एकसार यानी एक जैसा कर लें । उसमें आधा चम्मच अजवाइन, लाल मिर्च पाउडर , नमक, थोड़ा गरम मसाला थोड़ी धनिया पाउडर थोड़ा आमचूर या नींबू का रस चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर और जिमीकंद की मात्रा से एक चौथाई बेसन डालकर सारी चीजों को ठीक से मिला लें । अगर मिश्रण पतला लग रहा हो, तो थोड़ा बेसन और डालकर मसलें हैं ।
कोफ्ता सब्जी : जिमीकंद |
Also read : मशरूम मटर की जायकेदार सब्जी कैसे बनाएं |How to make Mushroom Pea Flavored Vegetable in Hindi :
अब इस मिश्रण से मनचाहे आकार की लोईयां बना लें , और इससे गोलाकार या बेलनाकार कोफ्ता बना सकते हैं। अब कढ़ाई में तेल गरम करें और इन कोफ्तों को धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तल लीजिए ।
अब दूसरी कढ़ाई में ग्रेवी तैयार करें। जैसी ग्रेवी आपको पसंद हो वैसी बनाएं। अगर दही का उपयोग कर रहे हैं तो आमचूर पाउडर न डालें , अब इस ग्रेवी में कोफ्तों को डालें और उबाल होने पर उतार लें, धनिया का पत्ता सजायें , और अब गरमागरम व्यंजन तैयार है ।।
.............